Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - नफरत


नफरत


स्त्री के दिल को टटोलो,
तो वहां मिलेगा,
प्यार का अथाह सागर,
जैसे पूरा आकाश ही सिमट
आया हो, एक छोटे से गागर के अंदर,

प्यार की मूरत को, सिर्फ
प्यार से समझ सकते हो,
नफरत और तिरस्कार से,
उसको क्यों छलनी करते हो,

जितना दोगे प्यार उसे,
उससे दुगुना करके ही लौटाएगी,
बिना शर्त कर के देखो,
सम्मान उसका,
तुम्हारे मकान को स्वर्ग सा सुन्दर बनाएगी।।

प्रियंका वर्मा
3/5/22

   24
10 Comments

Priyanka Verma

04-Jun-2022 07:33 PM

Thank you so much,,my dear friends 🙏💐

Reply

Seema Priyadarshini sahay

04-Jun-2022 05:56 PM

Nicely written

Reply

Punam verma

04-Jun-2022 09:22 AM

Nice

Reply